- हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किल बढ़ी, सीबीआई ने आवास पर मारी रेड
- हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीबीआई का शिकंजा कस गया है। उनके घर पर आज छापेमारी की गई।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किल बढ़ गई है। दिल्ली और हरियाणा के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें रोहतक स्थित उनका घर पर भी शामिल है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि किस मामले में उनके आवास और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की गई। लेकिन मानेसर लैंड डील का मामला उनके गले की फांस बन चुका है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने गुड़गांव के करीब मानेसर में तीन गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया। जमीन अधिग्रहण के बाद बिल्डरों को बेच दी गई थी। अधिग्रहण में धांधली का आरोप लगने के बाद सितंबर 2015 में अज्ञात ऑफिसर और अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। पहले गुड़गांव पुलिस ने दर्ज किया था मामला बाद में सरकार ने सीबीआई को केस सौंप दिया था।
सीबीआई ने 15 अगस्त 2015 को हुड्डा व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 471, 120 बी व पी.सी. अधिनियम 1998 के तहत मानेसर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था।