इंडो इजरायल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट घरौंडा से हटाए गए मजदूरों ने नौकरी पर वापस लेने की मांग की है। मांग को लेकर मजदूर 12 दिनों से धरने पर बैठे हैं। मजदूरों का कहना है कि जब तक उन्हें काम पर वापस नहीं लिया जाता वह धरने से नहीं उठेंगे। उन्होंने कहा कि डीडीएच दीपक अडिय़ल रवैया अपनाए हुए है।
बिना किसी नोटिस के मजदूरों की नौकरी छीन कर उनके साथ अन्याय किया गया है। काम से हटाए गए मजदूरों में राकेश, विक्रम, संदीप, पुष्पा चंद्रपति, सरोज, राजबीर, रवि व मनोज शामिल है। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक सचिव सुरेश रसीन ने मजदूरों को नौकरी पर वापस लेने की मांग की। सीटू जिला सचिव जगपाल राणा ने कहा कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल में इन मजदूरों का मुद्दा उठाया जाएगा।