करनाल: जिला विधिक एवं सेवाए प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हितेश गर्ग की अध्यक्षता में जिला जेल करनाल में गत दिवस मासिक जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में अपराधिक मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया जिसमें अपराधिक मामलों में बंधित 6 विचाराधीन कैदियों को रिहा किया गया, जिन्होंने अपना जुर्म कबुल किया और साथ ही साथ भविष्य में किसी भी तरह का अपराध न करने का वायदा किया।
इस दौरान सीजेएम ने हर एक बैरक में जाकर कैदियों से बातचीत की ओर उनकी समस्याओं को सुना। वहां उपस्थित 50 से ज्यादा मेडिकल टैस्ट में पॉजिटिव आए काला पिलिया से ग्रस्त कैदियों ने समय पर दवाईयां उपलद्ब्रध करवाने की मांग रखी। उन्होंने वहां उपस्थित कैदियों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही वे चीफ मेडिकल ऑफिसर से उनकी दवाईयों से संबंधित समस्याओं का निवारण करवाएंगे, इस दौरान उन्होंने वहां सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।