December 23, 2024
cm-teerth-sthal-dora-karnal-image-5

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 जनवरी को करनाल में करीब 151 करोड़ 30 लाख रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा विवेकानंद पार्क नजदीक काछवा रोड वैस्टर्न कैनाल के पास से एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

उपायुक्त आदित्य दहिया ने बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की  बैठक ली और आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 5 जनवरी को करनाल में 151 करोड़ 30 लाख रूपए के विकास कार्य का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगें, जिनमें 50 करोड़ रूपए की लागत से बने पश्चिमी बाईपास का उद्घाटन तथा 8 विकास कार्याे का शिलान्यास करेंगे, जिनमें इंद्री में 3 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र नगर निगम करनाल द्वारा 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 3 द्वार, 11 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से इंद्री के एसडीएम आफिॅस काम्लैक्स, 85 लाख 20 हजार रूपए की लागत से बनने वाली बैरसाल से बीड माजरा की सडक, 1 करोड़ 83 लाख 49 हजार रूपए की लागत से बनने वाले सांभली से रमाना की सडक़, 1 करोड़ 71 लाख 10 हजार रूपए की लागत से बनने वाली सिकरी से बुटाना की सडक़,30 करोड़ रूपए की लागत से नीलोखेडी- कारसा डोड की सडक़ व 50 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाली कोंहड-मुनक-असंध रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल विवेकानंद पार्क से ही सभी विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा यहीं पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव, सीटीएम डॉ०अनुपमा सांगवान, पीडब्लयूडी के अधीक्षक अभियंता वीरेन्द्र जाखड, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री नगर निगम के 3 द्वारों का करेंगे शिलान्यास

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार  करनाल नगर निगम के 3 द्वारों का शिलान्यास करेंगे, जिनमें ताऊ देवी लाल चौंक के पास पंडित दीन दयाल उपाध्याय द्वार, नमस्ते चौक के पास दानवीर कर्णद्वार व बलडी चौंक जीटी रोड पर श्रीमद् भगवत गीता द्वार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.