दयाल सिंह कॉलेज करनाल की एन एस एस यूनिट का सात दिवसीय कैम्प गाँव उचाना के लिए कॉलेज प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कॉलेज प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से हमारा सर्वांगीन विकास होता है। उन्होंने बताया कि इससे जुड़कर हम राष्ट्र सेवा कर समाज को सही दिशा दिखा सकते है। इस अवसर पर डॉ देवेन्द्र ने स्वयंसेवकों को बताया कि महात्मा गाँधी के जीवन से प्रभावित होकर ही इस यूनिट का गठन किया गया।
गाँव मे पहुँचने पर श्री सतपाल जी ने एम सी के प्रतिनिधि के रूप मे कॉलेज से पहुँची पुरी टीम का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि गाँव मे आपको मूलभूत सुविधाये मिलेंगी और आपको जो समस्याएँ दिखाई दे वो हमें बताये ताकि हम उन्हें समय आने पर दूर कर सके।
प्रोग्राम अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद ने स्वयंसेवकों को एन एस एस के उद्देश्यों से अवगत करवाया और बताया कि हमें गाँव मे अनुशासन का परिचय देना है। डॉ निधी जास्ट ने पुरे सप्ताह के कार्यक्रमों से अवगत करवाते हुए बताया कि सातों दिन हम विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज सुधार की ओर अग्रसर होंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय कुमार ने स्वयंसेवकों को विभिन्न टीमों मे बाँटकर उन्हें सातों दिन के कार्य बताये ताकि सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से चलती रहे।
सांयकालीन सत्र मे स्वयंसेवकों को गाँव मे विभिन्न समस्याओं के बारे मे जानकारी लेने के लिये गाँव के लोगो से मिले और उन्हें जागरूक किया ताकि भविष्य मे हमें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।इस अवसर पर कॉलेज से आये कर्मचारी भी उपस्थित रहे।