गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सात दिवसीय कैंप हेतू गांव शामगढ़ के लिए रवाना हुए। कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव स. एसपी सिंह पसरीचा व कॉलेज की प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को गांव के लिए रवाना किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. गुरिंद्र सिंह व डा. बीर सिंह के नेतृत्व में ये स्वयंसेवक सात दिन तक गांव में रहेंगे एवं रात्रि को भी वहीं विश्राम करेंगे। इस दौरान गांव शामगढ़ में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा व इंडियन रेड क्रास सोसाइटी करनाल के सौजन्य से प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके साथ वित्तिय साक्षरता अभियान भी चलाया जाएगा एवं डिजिटलाइजेशन की जानकारी भी दी जाएगी।
इस दौरान गांव के सभी प्रमुख स्थलों, चौपालों, भवनों व मंदिर गुरूद्वारों की भी सफाई की जाएगी। गांव में जाकर स्वयंसेवकों ने ग्राम सरपंच रामपाल सिंह एवं चौ. बालकिशन से मिलकर गांव की स्वच्छता संबंधी जानकारी प्राप्त की और कहा कि वे उनके निवारण का प्रयास करेंगे।
सांयकालीन सत्र में किसी विद्वान को व्यक्तव्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा एवं खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर डा. दीपक कांबोज व अन्य उपस्थित रहे।