वंडरकिड प्रतियोगिता में उत्तम बे्रन ओ ब्रेन, डी.सी. कालौनी सैंटर के 38 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 1 छात्र उत्कर्ष शर्मा (छठी कक्षा) ने स्टेट वंडरकिड, 2 छात्रों ईशान (चौथी कक्षा) तथा अन्वी (सातवीं कक्षा) ने सिटी वंडरकिड की उपलब्धि/ट्राफी हासिल की। 16 छात्र स्वर्ण पदक विजेता, 15 छात्र रजत पदक विजेता तथा 4 छात्र मेरिट प्रतिभागी रहे।
सैंटर की संचालिका नीरू शर्मा ने बताया कि वंडरकिड एक इंटर स्कूल प्रतियोगिता है जिसमें छात्रों को गणित, सामान्य ज्ञान, तर्क- विज्ञान तथा अंग्रेजी लेखन के चार विभागों वाली परीक्षा देनी होती है। यू.पी., दिल्ली, गुडग़ांव आदि क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से लोकप्रिय इस प्रतियोगिता को पहली बार हरियाणा में आयोजित करवाया गया। जिसमें उत्तम ब्रेन ओ ब्रेन, डी.सी. कॉलोनी के छात्रों ने इतिहास रचा।