यूनिवर्सल अकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरौंडा,आज दिनांक 24 दिसम्बर 2018, के कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए “जतिन राइस मिल” कैमला रोड़ ,गढ़ी मुल्तान घरौंडा में ले जाया गया । राइस मिल में बच्चों ने चावल तैयार करने व् पैकिंग के बारे में सीखा किस-किस प्रकार चावल बाज़ार बिकने और पकाने से पहले तैयार किया जाता हैं।
विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की धान दिखाई गई जिससे गुणवत्ता का चावल तैयार होता हैं। विद्यार्थियों ने उत्सुकतापूर्वक मिल का भ्रमण किया और विभन्न जानकारियाँ प्राप्त की। राइस मिल प्रबंधक ने बच्चों कि उत्सुकता से पूछे प्रश्नों का उत्तर दिया।
प्रिंसिपल शालिनी आनंद ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमणों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्तम गुणवत्ता के चावल को धन से छिलका हटाकर,पोलिश व ग्रेडिंग के माध्यम जानकारी प्रदान करना हैं। इससे विद्यार्थियों को फसलों की व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि होती है।