केबल आपरेटरों ने एमआरपी योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। जिला सचिवालय में तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर 29 दिसंबर से पहले इस पर रोक लगाने की मांग की गई। इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ केबल
आपरेटरस के प्रधान सुभाष दताना, सचिव महेश कुमार व कोषाध्यक्ष श्याम भाटिया ने कहा कि देशभर में केबी टीवी नेटवर्क का डिजीटलाईजेशन किया गया था।
उपभोक्ताओं के हित में डिजीटलाइजेशन के तीन वर्ष पूरे होने से पहले पे चैनलस एवं फ्री टू एयर चैनलस पर एमआरपी लागू किया जाना सरकार की प्राथमिकता में है, परंतु देशभर के केबल टीवी उपभोक्ता जो आज 300 चैनलस का रुपए 150 से 250 मात्र प्रतिमाह की दर पर सस्ता मनोरंजन सपिरवार कर रहे हैँ उन सभी उपभोक्ताओं को पे चैनलस एवं फ्री टू एयर चैनलस पर एमआरपी योजना लागू होने के बाद मात्र सात पे चैनलस अपनी पसंद के देखने के लिए 130 रुपए व 100 चैनलस बिना पसंद के देखने के लिए 130 रुपए तथा सभी 107 चैनलस के लिए रुपए 263 जीएसटी के साथ कुल मिलाकर 310 रुपए अदा करने ही होंगे।
एमआरपी योजना लागू होने से जहां केबल टीवी व्यवसाय से जुड़े लाखों परिवारों के सामने एक मात्र आय के साधन केबल टीवी व्यापार रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। इस अवसर पर सुखदेव, जसविंद्र, रामनिवास, राजेश, बलविंद्र, चरण सिंह, रिंकू, गोल्डी, संजू, सुखदेव, वेदप्रकाश, कृष्णा व राजिंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।