विश्व एडस दिवस के अवसर पर भैणीखुर्द गांव में महर्षि वाल्मीकि जन जागरण महासभा की ओर से स्वास्थ्य जागृति शिविर लगाया गया। ग्राम पंचायत सदस्य, खंड समिति सदस्य व किसानों सहित ग्रामवासी शिविर में पहुंचे।
राजकीय उच्च विद्यालय की रेडक्रास यूनिट ने इस शिविर में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक डा. विक्रम सिंह चौहान ने प्रथम सत्र में एडस की जानकारी, प्राथमिक उपचार व सडक़ दुर्घटना होने पर घायलों को तुरंत इलाज की विस्तार से जानकारी दी। डा. विक्रम ने कहा कि प्राथमिक उपचार का ज्ञान सभी को होना चाहिए।
इस ज्ञान को अमल में लाकर हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। महासभा के अध्यक्ष पालाराम ने स्वस्थ जीवन के महत्व के साथ-साथ महासभा के कार्यों पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में प्रशिक्षक डा. विक्रम ने रक्तदान पर चर्चा की। ग्रामीणों को रक्त समूह बारे बताया। शिविर के सफल आयोजन में पवन, विजय, सोनू, सतवीर, सूबे सिंह रणवीर सिंह का सहयोग रहा।