डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल इंद्री रोड में प्रशिक्षण ले रही डॉ. गणेश दास डी.ए.वी महिला शिक्षण महाविद्यालय की छात्रअध्यापिकाओं द्वारा एड्स दिवस के अवसर पर कुराली गांव में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन शिक्षण महाविद्यालय की प्रशिक्षिका डॉ. सुदेश ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुराली गांव के सरपंच जसवीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र अध्यापिकाओं द्वारा एड्स के कारणों, लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे लोगों को जागरूक किया गया। एक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई। डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और एड्स की जानकारी ही बचाव है ‘’का संदेश दिया गया। स्कूल प्रधानाचार्य ममता पांडे ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे एड्स के रोगी से घृणा ना करें बल्कि उसको सामाजिक सहारा दे।
गांव में छात्र अध्यापिकाओं तथा डी.ए.वी. सेनेटरी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर डॉ. गणेश दास महिला शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या तथा डीएवी सेंटेनरी स्कूल की मैनेजर डॉ. राकेश संधू ने छात्र अध्यापिकाओं तथा स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस बीमारी की गंभीरता को समझने और इससे बचाव का संदेश दिया गया।