पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय करनाल के एनसीसी एयरविंग कैडेट्स का राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत कर लौटने पर भरपूर स्वागत किया गया। ये कैडेट्स व एएनओ फ़्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल अखिल भारतीय वायु सैनिक कैम्प-जोधपुर में भाग लेकर लौटे है।प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा व यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टेन प्रदीप बिश्नोई द्वारा कैडेट्स को सम्मनित किया गया।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी कैडेट्स को दो-दो हजार व एएनओ सुरेश दुग्गल को पांच हजार रूपये उपहार स्वरूप दे कर डायरेक्टरेट की तरफ से भी सम्मानित किया गया है। कैम्प में फ़्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल ने पंजाब, हरियाणा, हिमांचल व चंडीगढ़ डायरेक्टरेट के कॉन्टिनजेन्ट इंचार्ज के रूप में व सभी कैडेट्स ने ऐरोमोडलिंग की तीनों प्रतियोगिताओं में डायरेक्ट का प्रतिनीधित्व किया व कैडेट गौरव जांगड़ा व अलका की टीम ने रेडियो कंट्रोल फ्लाइंग में ब्रॉन्ज मैडल जीत कर पूरे देश मे अपने प्रदेश व डायरेक्टरेट का गौरव बढ़ाया है।
ग्रुप कैप्टन बिश्नोई ने बताया कि इन कैडेट्स ने एनसीसी अकादमी रोपड़ में डायरेक्टरेट स्तर के प्री वायु सैनिक कैम्प-I, II व III के दौरान गत वर्ष की तरह इस साल भी ऐरोमोडलिंग की तीनों प्रतियोगिताओ में स्वर्ण पदक जीत कर अपनी यूनिट नo.2 हरियाणा एयर स्क्वाड्रन एनसीसी करनाल, अम्बाला ग्रुप, ए फ्लाइट और महाविद्यालय का नाम पूरे उत्तर भारत मे रौशन किया है। सभी के अथक प्रयास से ही ये संभव हो पाया कि इस बार भी बेस्ट स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट इन ऐरोमोडलिंग की ट्रॉफी भी करनाल यूनिट को मिली।
कैडेट- अंशिका व अमित रोहिल्ला ने स्टेटिक ऐरोमोडलिंग मिग-29 में, कैडेट अलका व गौरव ने रेडियो कंट्रोल फ्लाइंग में, कैडेट शुभम व अंकित ने कंट्रोल लाइन में गोल्ड मैडल जीत कर अपना स्थान एआईवीएससी कैम्प-जोधपुर के लिए पक्का किया था। कैम्प से पहले इन कैडेट्स ने लगभग 6 महीने से एएमआई जगदीप कपिल के कुशल नेतृत्व में कड़ा प्रशिक्षण लिया।
प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा ने सभी कैडेट्स, एनसीसी यूनिट ऑफिसर व समस्त महाविद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई दी व इसी तरह निरंतर कड़ी मेहनत करते रहने की सीख दी I उपप्राचर्या डॉ. राजेश रानी ने भी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी ।