हरियाणा में नगर निगम चुनावों की घोषणा हुए 2 दिन बीत चुके है और अगले दिसंबर महीने की 16 तारीख को चुनाव होने है ,वही उम्मीदवारों के पास सिर्फ 20 दिन शेष बचे है और ऐसे में हरियाणा की सी एम सिटी करनाल में भाजपा पार्टी अभी भी कंफ्यूज है कि वह मेयर पद की टिकट किस महिला उम्मीदवार को दे ,क्योंकि इस बार मेयर डाईरेक्ट चुना जाना है और इस बार के आये मेयर के नतीजों से आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों पर पूरा असर पड़ेंगा दूसरा क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से विधायक भी है इसलिए पूरे सोच विचार के बाद ही भाजपा अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारना चाहती है !
हालांकि भाजपा के लिए सबसे मजबूत कैंडिडेट पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता ही है लेकिन वही दूसरी तरफ भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कई और स्थानीय नेता भी पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने में लगे हुए है कि इस बार मौका उन्हें दिया जाए वही यहाँ तक कि अपने राजनीतिक करियर की तरफ ध्यान देखते हुए कुछ नेता तो पार्टी आलाकमान को गलत आंकड़े पेशकर ग़ुमराह तक करने में लगे हुए है जिसके चलते ही मेयर का उम्मीदवार घोषित करने में भाजपा को टाईम लग रहा है !
ज्यादा देरी भाजपा के उम्मीदवार को कर सकती है कमजोर – वही क्योंकि चुनावों में सिर्फ 20 दिन ही शेष रह गए है अगर ऐसे में पार्टी जितनी देरी से उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगी उतना कम समय उम्मीदवार को उसके चुनाव प्रचार में मिलेंगा !