आज दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण में श्री वी . बी . सिंह डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( रिटायर्ड ) ने दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 का दौरा किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना रॉय सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया ।
बच्चों से रूबरू होते हुए श्री वी. बी. सिंह डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( रिटायर्ड ) ने उनके साथ अपने अनुभव साझा किए । पुलिस विभाग तथा जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए, व्यक्ति के जीवन एवं समाज में आए बदलाव पर अपने विचार प्रकट किए । उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी काबिलियत के दम पर जीवन में कुछ नया करने के लिए जीवन उपयोगी बातें सिखाते हुए उन्हें जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने विद्यार्थियों को आई . पी . एस ,आई .ए .एस, सिविल सर्विसेस की परीक्षा के लिए किस प्रकार तैयारी की जाए और इस तैयारी को करने में आने वाली कठिनाइयां तथा उन कठिनाइयों को दूर करने के उपाय भी बताए । आई .पी .एस का जीवन तथा उसके जीवन में आने वाले नई-नई चुनौतियों के बारे में भी बताया !
प्रधानाचार्या श्रीमती नीना रॉय सिंह ने कहा कि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस वी .बी .सिंह ( रिटायर्ड ) की बहुमूल्य सीखों से विद्यार्थियों को अनुशासन तथा जीवन को बेहतर बनाने की दिशा मिलेगी ! उनकी बातें तथा सीख विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक होंगी ! इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग सहित अन्य अध्यापक अध्यापिकाएँ भी मौजूद थी !
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के विद्यालय में आने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए एक बहुमूल्य अवसर बताया जिस अवसर को पाकर सभी विद्यार्थी खुशी से झूम उठे !