उपायुक्त आदित्य दहिया ने जिलावासियों को दीवाली के पावन त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीवाली का पर्व सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए और सभी जिलावासी इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि सभी जिलावासी कम से कम पटाखे चलाए ताकि ध्वनि व अन्य प्रदूषण पर अंकुश लग सके।
उन्होंने कहा कि केवल ग्रीन पटाखों का प्रयोग करें। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार दीवाली पर्व 7 नवम्बर को सायं 8 बजे से रात्रि 10 बजे ही पटाखे जलाएं। उपायुक्त ने करनाल वासियों से आह्वान किया कि करनाल को स्वच्छ और प्रदूषण रहित हरा-भरा बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। दीवाली का त्यौहार तेल के दीये जलाकर मनाएं।