करनाल जेबीटी शिक्षकों के धरने पर पहुंचे शिक्षा विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर वीरेंदर दहिया, आमरण अनशन पर बैठे जेबीटी टीचरो को जूस पिलाकर खुलवाया अनशन, 15 अगस्त तक सभी को मिल जाएंगे जोइनिंग लेटर, 32 दिनों से सी एम सिटी करनाल में धरने पर बैठे सभी जेबीटी शिक्षकों को दिया आश्वाशन, मोके पर कई जेबीटी टीचर हुए भावुक, जेबीटी टीचर्स ने आश्वाशन के बाद धरने को किया स्थगित और आमरण अनशन किया खत्म !
बता दे की शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त मेरिट सूचि से बाहर हुए नव नियुक्त जेबीटी टीचरों को हटाने के मोखिक आदेश जारी होते ही जेबीटी टीचरों में आक्रोश फ़ैल गया था और जेबीटी ने सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोला हुआ था और पिछले 32 दिनों से जेबीटी टीचर करनाल में जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हुए थे और आज आमरण अनशन का सातवा दिन था छे दिनों से 11 सदस्यों की कमेटी आमरण अनशन पर बैठी हुई थी जिनमे से चार की हालत भी खराब हो गई थी और इन्हें कल्पना चावला सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था ! जिसके बाद आज शिक्षा विभाग के जॉइंट डायरेक्टर द्वारा सभी आमरण अनशन पर बैठे जेबीटी टीचरों को जूस पिलाकर उनके अनशन को खत्म करवाया गया है !