जेसीआई करनाल एजाइल द्वारा होटेल विवान में जेसीआई इंडिया के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस ट्रैनिंग प्रोग्राम एबल अकॅडमी ऑफ बिजनेस एंड लीडरशिप एक्सलेन्स का उदघाटन किया गया। इस ट्रैनिंग प्रोग्राम में शिल्लोंग एवं मेघालया से लेकर नागपुर, मुंबई, रायपुर, गोरखपुर एवं पंजाब, हरियाणा के विभिन्न शहरों से प्रतिभागी शामिल हैं। इस प्रोग्राम का पहला दिन शानदार रहा। प्रतिभागियों ने एक दिन पहले पहुंचना शुरू कर दिया था
और दिन के मध्य में औपचारिक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय प्रेसीडेंट जेसीआई सेन राम कुमार मेनन और कर्मी दल के साथ जेसी दिनेश कपिला, सह पायलट-जेसी हिमादरी सिन्हा, जेसी सुनील गोयल और जेसी जावेद ख़ान राणा, अध्यक्ष जेसी विनोद गुप्ता जी एल सी, ज़ोन अध्यक्ष जेसी दीदारजीत सिंग लोटे और सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पायलट दिनेश कपिला व अन्य प्रतिभागियों का भी शानदार स्वागत किया गया।
पहले दिन का मुख्य विषय था जो लक्षय तय करना हो वो सार्थक व बड़ा होना चाहिए। इसके अलावा व्यापार में नई सोच के होने के विषय में भी बातें की गयी। औपचारिक उद्घाटन समारोह जेसी राकेश वर्मा द्वारा विशेष परस्तुति के साथ किया गया। ग्रुप थेरेपी शेश्न मे प्रत्येक ट्रेनर ने एक-एक समूह का नेत्रतव करते हुए प्रतिभगियों को अपने व्यापार में आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा करने को कहा। प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न भी सबके सामने रखे।
करनाल एजाइल के सम्मानित सदस्य संरक्षक जेसी शेले चौधरी, प्रकल प्रमुख जेसी विनय तनेजा, प्रधान जेसी गौरव आहूजा, आई पी पी जेसी अमित सिंगला, जेसी डॉक्टर विपुल भाटिया, जेसी विकास बठला, जेसी विशाल ढींगरा, जेसी अमित चुघ, जेसी संजय मदान, जेसी संदीप तनेजा, जेसी हरिंदर सिंग, जेसी करन बंसल, जेसी मुकुल सालदी, अध्यक्ष जेसी शिल्पा आहूजा, ज़ोन डारेक्टर जेसी वंशिता बठला, जेसी शालिनी बठला, जेसी अमित सुर,
जेसी दिनेश गुलाटी, जेसी राकेश वर्मा, जेसी मोहिंदर सलूजा, जेसी मनीष जैन, जेसी जितेंदर आर्या, जेसी राजेश ढींगरा, जेसी नंदन चावला, जेसी हरसींमरण, जेसी मोहित कुमार, जेसी वरुण अरोड़ा, जेसी अनिल बत्तरा, जेसी सरबजीत सिंग, जेसी दिनेश खुराना, जेसी अमित अरोड़ा, जे जे दक्ष तनेजा ने समिति के