करनाल की नई अनाज मंडी में पंचायत अनाज मंडी की तरफ से लगाया गया विशाल रक्त दान शिविर ,SDM घरौंडा वर्षा खंगवाल ने रिब्बन काटकर रक्तदान शिविर की कि शुरुयात ,रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर मंडी के आढ़तियों व किसानों ने भी रक्तदान किया
वही SDM घरौंडा वर्षा खंगवाल ने रक्त दान करने वाले रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका उत्साह भी बढ़ाया ,वही मौजूद लोगों को सम्भोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक दौर में बढ़ती हुई वाहनों की संख्या के चलते दुर्घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है और इन दुर्घटनाओं में कईं बार घायल व्यक्ति का रक्त अधिक मात्रा में बह जाता है,जिसका विकल्प केवल रक्त ही होता है और इसकी पूर्ति केवल रक्तदाता द्वारा ही की जा सकती है,
जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है ! रक्तदान एक बहुत ही पुण्य का कार्य भी है, प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 60 वर्ष तक की आयु का हो उसे इस पुण्य कार्य में अवश्य भाग लेना चाहिए ! उन्होंने शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने वाले सभी आयोजको एवं रक्तदाताओं को यह पुण्य कार्य करने के लिए बधाई दी और भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा रक्तदाता बैच लगाकर सम्मानित भी किया !