डीएवी मधुबन में आज डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल 3 के खेलों का शुभारंभ पूरे जोश के साथ हुआ। यह खेल 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विभिन्न डीएवी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे । इसके अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे एथलेटिक ,कुश्ती ,वूशु ,स्केटिंग बॉक्सिंग और योगा आदि का आयोजन किया जाएगा । डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का उद्घाटन आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में हुआ।
जहां आज एथलेटिक्स ,वूशु और रेसलिंग के खेलों में करनाल कैथल ,जींद ,पानीपत और कुरुक्षेत्र जिले के 22 स्कूलों के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लियाl इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम द्वारा किया गयाl खेल आरंभ होने से पहले प्रधानाचार्या महोदया ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को जीत के लिए उत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाते हुए हारने पर निराश होने की बजाए अपने खेल में सुधार कर पुण्य सफलता के पथ पर अग्रसर होने का संदेश और खेल में सकारात्मक पहलू की तरफ बढ़ावा देते हुए खेलों का शुभारंभ किया ।
आज की प्रतियोगिता में वूशु में डीएवी मधुबन ने 14 स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । कुश्ती में छात्रा वर्ग में 3 स्वर्ण पदक के साथ डीएवी मधुबन की टीम दूसरे स्थान पर रही। तथा एथलेटिक्स में छात्रा वर्ग में 8 स्वर्ण तीन रजत और चार कांस्य पदक जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती अनीता गौतम ने जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और दूसरे विद्यालय से आए सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एथलेटिक्स ,रेसलिंग और वूशु के कोच मिस्टर अनिल सैनी, कुलदीप ,संदीप गोस्वामी के साथ अन्य सहायक टीम के तौर पर विद्यालय के अन्य अध्यापक मिस्टर प्रदीप ,राजेश ,दीपक संजीव ,आशीष और विद्यालय की योगा अध्यापिका रेनू भी मौजूद थी।