जेसीआई करनाल एजाइल की ओर से आयोजित करनाल गोट टैलेंट शो सीजन-3 के विजेता करनाल के दीपक शर्मा एवं एक्रोबेटिक्स ग्रुप बने हैं। इसके अलावा 12 रनरअप प्रतिभागियों को उपहार भेंट किए गए।
करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, घरौंडा, मधुबन, निसिंग व यमुनानगर से 39 प्रतिभागियों ने फिनाले में भागीदारी की। चार वर्ष की छोटी आयु से लेकर40 वर्ष तक के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दोपहर को शुरू हुआ ग्रांड फिनाले समारोह देर रात तक चला। कलाकारों के साथ आए अभिभावकों और मित्रों ने अपने-अपने प्रतिभागियों को खूब चियर किया।
दर्शकों ने जेसीआई करनाल एजाइल द्वारा शो आयोजित किए जाने की खूब प्रशंसा की। निर्णायक पैनल में बॉलीवुड फेम बेली डांसर निकिता कुमार, रबाब मेस्त्रो गुलफाम हसन व विवेक रंगा शामिल रहे। एजाइल के वरिष्ठ सदस्य जेसी शेली चौधरी एवं नरेश सलूजा ने कला का रोचक प्रदर्शन देखते हुए दो पहले इनाम तथा 12 रनरअप की घोषणा की।
400 से ज्यादा दर्शकों समारोह का हिस्सा बने। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट गुडरिच के डायरेक्टर रोहित गुप्ता गेस्ट ऑफ़ हॉनर रहे। फस्र्ट प्राइज देने वाले बीकेस्टूडिओ से राजन सलूजा, डबल चाबी के पंकज गोयल, डीसी क्लासेज के दिनेश चोपड़ा, जेसआई करनाल एजाइल प्रधान जेसी राकेश वर्मा व प्रकल्प प्रमुख जेसी विकास बाठला मुख्य तौर पर मौजूद रहे।