शहरी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा समाजसेवी अशोक खुराना ने कहा है कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर हम लोगों का जीवन बचा सकते है। रक्तदान करने से न तो कोई कमजोरी महसूस होती और न ही कोई शारीरिक प्रभाव पड़ता, बल्कि रक्तदान कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। वह करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज में आयोजित 195वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
इस शिविर का आयोजन 120 बार रक्तदान के साथ 54 बार ब्लड़ प्लेटलेटस दान कर चुके डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डा. अशोक कुमार ने हरियाणा वीर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में किया था। इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम के पूर्व प्रबंधक नरेश मेहता ने शिविर की अध्यक्ष्ता की। वहीं कुरुक्षेत्र विशवविद्यालय कुरुक्षेत्र के पूर्व सहायक देवेंद्र सचदेवा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
शिविर में शहरी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा समाजसेवी अशोक खुराना ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित ही नहीं किया अपितु स्वयं भी रक्तदान करते हुए कहा कि यह अति पुण्य का कार्य है। इसके लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। समाजसेवी अशोक खुराना ने कहा कि डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा जरूरतमंदो व लाचार व रक्त की कमी से पीडि़तों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है।
195 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करना एक अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य हैं। इस अवसर पर अशोक ताया, प्रमोद, संजय कुमार, राकेश, संदीप, मोहन लाल, संदीप, मांगे राम, हेमंत, मनवीर, राकेश, वीरेंदर, अखिल भारद्वाज, प्रवीण, गुरमीत पॉल, गौरव, सुमित कुमार, जय कुमार, सोहन लाल, चेतन, शक्ति राणा, कपिल राणा, जगपाल राणा, अनिल, संजय, विजय, वीरेंदर सिंह चौहान सहित 33 युवाओं ने रक्तदान के माध्यम से हरियाणा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किी।
इस अवसर पर डा. अमृता भट्टाचार्य, मंजू, सीमा, सुरेश, प्रवीण आर्य आदि ने रक्त संगृहीत किया। शिविर के समापन अवसर पर शिविर संयोजक डा अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट करते हुए कहा कि यदि हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते तो हम छोटे छोटे कार्य करके समाज व देश का भला तो कर सकते हैं, यही हमारा कर्तव्य है।