November 22, 2024

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना चुकी सामाजिक व् सांस्कृतिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स ने आज अपनी स्थापना के 18 वर्ष पूरे किये । स्थापना दिवस पर निफा की राष्ट्रिय कार्यकारणी के सदस्योंए जिला कार्यकारणीए युवाए विद्यार्थीए महिला व् गर्ल्स विंग के सदस्यों ने राष्ट्र निर्माणए सामाजिक उत्थानए राष्ट्रिय एकता व् अखंडताए शांतिए भाईचारे के लिए कार्य करने की शपथ ली ।

सदस्यों ने इस अवसर पर सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के अभियान को निरंतर जारी रखने की शपथ भी ली ।  इस से पूर्व निफा के सदस्य राष्ट्रिय डेरी अनुसन्धान संसथान के मिल्क पार्लर पर इक्क्ठा हुएए जहाँ करनाल के विभिन्न स्लम क्षेत्रों में चल रही केयर क्लास के विद्यार्थियों को मिठाई बांटी गयी व् डेरी फार्म की लस्सी व् दूध पिलाया गया और इन बच्चो के बेहतरीन भविष्य के लिए प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया गयाण् स्थापना दिवस के अवसर पर इक्क्ठा हुए निफा सदस्यों को सम्बोधित करते हुए निफा के राष्ट्रिय अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया की 21 सितंबर 2000 को मात्र 7  सदस्यों से एक रजिस्टरड संस्था के रूप में शुरू हुई निफा आज देश के 24  राज्यों व् केंद्रशासित प्रदेशों में पहुंच चुकी है ।

7 लोगों से शुरू हुए 18 वर्ष के इस सफ़र में अब हज़ारों युवा ओर समाज के मौजिज लोगों हमसफ़र बन चुके हैं। कर्ण नगरी करनाल से राष्ट्र निर्माणए समाज सेवा व सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रारम्भ हुई निफ़ा आज देश के 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में  हज़ारों युवा सदस्यों के साथ युवा चेतना के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है। मुश्किलें बहुत आयीए रास्ते में काँटे भी बिछाए गये पर निफ़ा के साथी लक्ष्य की ओर बढ़ते गये ओर बढ़ रहे हैं।

राष्ट्रीय युवा पुरस्कारए 6 गिनीज़ वर्ल्ड रेकर्ड ओर सैंकड़ों अन्य सामाजिक सम्मान संस्था को मिलेए सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर विदेशी प्रधान मंत्रीए राष्ट्रपति तक निफ़ा के कार्यक्रमों में शामिल हुए। पन्नू ने कहा की अब हम विज़न 2020 की ओर बढ़ रहे हैंए यानि 2020 तक देश के 718 जिलो में निफ़ा की शाखा खोलना ताकि पूरे देश के सामाजिक कार्यकर्ता व कलाकार एक होकर देश हित में कार्य कर सकें ।

इस अवसर पर निफा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना व् महासचिव हरीश शर्मा ने बताया की आज निफा की सभी शाखाएं अपने अपने जिलों व् राज्यों में इसी प्रकार राष्ट्र हित व् समाज सेवा के कार्यों की शपथ ले रही हैंए व् कोई न कोई समाजिक बदलाव या समाज भलाई की गतिविधि कर रही हैंए ताकि युवाओं को एक जुट कर देश के निर्माण के कार्यों को आगे बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके ।

समाज में अपनी विशेष पहचान बना चुकी निफा को स्थापना दिवस पर पूरे देश व् विदेश से बधाई सन्देश मिल रहे हैं व् सोशल मीडिया पर आज निफा की उपलब्धियों व् समाजिक योगदान की विशेष चर्चा हो रही हैए जिसे लेकर सदस्य बहुत उत्साहित हैं ।

आज निफा अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू के साथ शपथ लेने वालों में निफा के संयोजक एडवोकेट नरेश बरानाए महासचिव हरीश शर्माए वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर पाल सिंहए सहसचिव जसविंदर सिंह बेदीए सहसचिव मंजीत सिंहए संगठन सचिव भूपेंदर सिंहए जिला अध्यक्ष जितेंदर नरवालए गौरव पुनियाए महिला विंग की उपप्रधान डॉ जसजीत सूदए सहसचिव जितेंदर कौरए युवा विंग के प्रधान हितेश गुप्ताए सचिव शिवम् चौरसिआए अरविन्द संधूए घरौडा शाखा के सचिव इशू जैनए इंद्री के प्रधान जगतार सिंहए विद्यार्थी विंग के प्रधान देवेश सागरए सचिव मोहित रोहिलाए गर्ल्स विंग की प्रधान अर्शप्रीत कौरए उप प्रधान मोनाए मनीषा गुप्ता व् दीक्षा सहित बड़ी संख्या में निफा सदस्य व् केयर क्लास के विद्यार्थी मौजूद रहेण्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.