जेसीआई करनाल सिटी द्वारा मनाए जा रहे जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत आज सैक्टर 12 लघु सचिवालय के चौंक पर सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास कथूरिया तथा धर्मेन्द्र आहुजा थे। जबकि मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया रहे।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करना हर किसी का पहला दायित्व बनता है। आजकल जनता कानून का पालन नहीं करती है जिसके कारण हजारों जाने सडक़ दुर्घटनाओं में चली जाती हैं।
इसका एक बड़ा कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा ड्राइविंग करते वक्त हेलमेट का प्रयोग न करना है। इस मामले में पुलिस द्वारा काफी समय से लोगों को समझाया जा रहा है और चालान भी काटे जा रहे हैं। इसके बावजूद हालात में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया है।
उन्होंने जिला करनाल की जनता को आह्वान किया कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इस कार्यक्रम में जेसीआई करनाल सिटी द्वारा उन वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट भी वितरित किए गए जिन्होंने ड्राइविंग के समय हेलमेट नहीं पहने हुए थे। इसके साथ ही हेलमेट न पहनने के कारण उनके चालान भी काटे गए और निशुल्क हेलमेट देने के साथ ही उनको समझाया गया कि भविष्य में वह इन हेलमेटों का प्रयोग अवश्य करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान राजेश गर्ग, प्रवीन खोखर, तरुण कपूर, योगेश गोयल, मनीष गुप्ता, चन्दन गुप्ता, अजय सैनी, राजीव गुप्ता, वेद भूषण, दीपक सिंगला, रवनीत चावला, एपीएस चोपड़ा, नरेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, अर्चना कथूरिया, भावना कपूर, शिखा गुप्ता, रचना गुप्ता, आरती गर्ग, बेबी खोखर, शिल्पी गुप्ता, सीमा देवी, चन्दा चावला, नीशू सिंगला, सारिका सैनी भी उपस्थित थे।