करनाल शुगर मिल में हुई भारतीय किसान यूनियन की अहम बैठक, बैठक में 32 गांव के किसान रहे माजूद, मील के नविनिकर्ण को लेकर किसानों ने की बड़े आंदोलन की घोषणा, 26 जुलाई से सैकड़ों किसान शुगर मिल के गेट के बाहर बैठेगे अनिश्चित कालीन धरने पर
करनाल शुगर मील की नाविनिकर्ण की मांग एक बार फिर से उठने लगी है भारतीय किसान यूनियन के किसान करनाल शुगर मील की नाविनिकर्ण को लेकर सरकार के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने के मुड में दिखाई दे रहे है ! आज करनाल की शुगर मील में भारतीय किसान यूनियन की एक अहम् बैठक हुई, बैठक में 32 गाव के किसान मौजूद रहे, बैठक में करनाल शुगर मील की नाविनिकर्ण को लेकर किसानो ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है किसानो ने 26 तारिक से शुगर मील के गेट के बाहर आनिश्चित्कालिन धरने की घोषणा कर दी है ! किसानो का कहना है की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमसे वादा किया था चंडीगढ़ में की शुगर मील की नाविनिकर्ण जल्द ही की जाएगी और सुधार किया जाएगा लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का कोई वादा पूरा होता हुआ नही दिख रहा है मील की हालत बद से बत्तर हो गई है पिछली बार भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था आज चार महीने रह गए है मुश्किल से गन्ने पिराई सत्र को शुरू होने में लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ !