आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरुक करने हेतु वृक्षारोपण किया गया। साथ ही “पेड़ बचाओ, वन बचाओ” पर बच्चों द्वारा रैली भी निकाली गई पौधारोपण हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अति अनिवार्य है दिनों दिन बढ़ते प्रदूषण एवं उद्योगों के कारण हमारा सांस लेना भी दूभर हो गया है ऐसे में डीएवी स्कूल मधुबन ने अपने विद्यार्थियों को पेड़ों को बचाने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई!
इस अवसर पर बच्चों और अध्यापको ने मिलकर विद्यालय में पौधारोपण किया और सभी छात्रों ने मिलकर शपथ ली की वह अपने आस-पास हर जगह पर पौधे लगाएंगे ।
यदि हमें अपने भविष्य को खूबसूरत बनाना है तो और यदि अपने जीवन को बचाना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और इस अभियान के तहत बच्चों ने रैली भी निकाली गई जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया !
यह रैली मधुबन कैंपस में निकाली गई जिसमें आमजन को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर श्रीमती अनिता गौतम ने बताया कि पौधारोपण के द्वारा ही हमारा वातावरण स्वच्छ हो सकता है।
बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है अतः हमारे कर्तव्य है कि हम स्वयं बच्चों के लिए एक आदर्श बने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में योगदान दें।