आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी में भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के पांचों सदनों नीलगिरी, हिमालय, अरावली, कैलाश व विद्या से विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंध निदेशक रघुबिन्दर सिंह विर्क ने की।
उनकी प्रेरणा से ही स्कूल में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व सामाजिक गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। रघुबिन्दर सिंह विर्क ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। एकाग्रता में वृद्धि होती है। प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों का सर्वागीण विकास होना जरूरी है।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रथम श्रेणी के प्रथम गु्रप में युवराज ने पहला, तन्वी ने दूसरा व अन्नया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी के दूसरे गु्रप में दर्शिका ने पहला, दिया ने दूसरा तथा अन्नया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय श्रेणी में प्रिया व दिव्या ने पहला, स्वाति व वैदिक ने दूसरा और कृष्णा तथा हिमांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तृतीय श्रेणी में सुरभि व भूमिका प्रथम, प्रभात और हिमांशी द्वितीय तथा गरिमा और निहारिका तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल, अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।