विर्क अस्पताल में माइग्रेन, दिमाग व रीढ़ की हड्डी के रोगियों के लिए शुक्रवार को फ्री कैंप लगाया गया। एम्स में सेवाएं दे चुके प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डा. अश्वनी कुमार ने लगभग 45 रोगियों की जांच की। डा. अश्वनी ने कहा कि आधुनिक काल में जहां हर क्षेत्र में मानव ने प्रगति की है और सफलता की ऊंचाइयां छुई हैं वहीं बीमारियों का शिकार होने में भी बहुत आगे
हो गया है।
अगर आज के समय में बीमारियों की बात पर आए जाए तो ऐसे अनेक रोग हैं, जिन्होंने इस भागती दौड़ती जिंदगी में हमारे शरीर में न जाने क्या क्या उपद्रव मचा दिए हैं। आज लगभग हर व्यक्ति को अपने जीवन में कमर दर्द का अनुभव होता है। धीरे धीरे कमर दर्द भी एक बहुत बड़ी कष्टदायक समस्या बनी हुई है।
डा. अश्वनी ने कहा कि आगे-पीछे, दायें-बायें घूमने से डिस्क का फैलाव होता है। गलत तरीके से काम करने, पढने, उठने-बैठने या झुकने से डिस्क पर लगातार जोर पड़ता है जिसके फलस्वरूप रीढ़ की हड्डी की नसों पर दबाव आ जाता है जो कमर में लगातार होने वाले दर्द का कारण बनता है।
इस बीमारी से बचाव के लिए हमें अपनी दिनचर्या में सुधार लाना होगा। खान-पान पर नियंत्रण रखें और समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्स की सलाह अवश्य लें और चैकअप करवाएं। कैंप में कई टेस्ट सरकारी दामों पर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।