दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-सात के प्रांगण मे विद्यालय की कक्षा बारहवीं के पांच विद्यार्थी अपने पंद्रह दिन के कैंप (26 जून से 10 जुलाई) को सफलता पूर्वक बिताकर विद्यालय लौटे ! यह कैंप नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटटिनीरिंग, उत्तराकाशी में लगा था ।
इस कैंप में देश के विभिन्न विद्यालयों के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया था । इस कैंप में विद्यालय की ओर से भाग लेनें वाले विद्यार्थी रजत चहल, तुषार चौधरी, अमन राणा, आकाश नॉटना और आर्यन मेहला थे । विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना राय सिंह ने विद्यार्थियों का सफलतापूर्वक कैंप बिताकर विद्यालय लौटेने पर उनका स्वागत किया तथा उन्हें आशीर्वाद दिया । विद्यार्थियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन पर कैंप मे उन्हें विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया ।
आकाश नॉटना ने पाइन ‘बाउल’ स्पीड कलाईमिंग’ में रिकार्ड तेरह सेकंड में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और बाधा दौड़ में कांस्य पदक अर्जित किया । आर्यन मेहला ने क्रॉस कंट्री में रजत पदक प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त टीम इवेंट में हिस्सा लेते हुए सभी विद्यार्थियों ने 6 सर्टिफिकेट प्राप्त किए ।
बाधा दौड़ में रजत और आर्यन ने दूसरा स्थान लेते हुए रजत पदक प्राप्त किया ।पॉइंट टू पॉइंट टू मार्च में तुषार ने रजत पदक प्राप्त कर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन किया । आकाश नॉटना को उसकी सफलता पर कोर्स सीनियर की उपाधि से सम्मानित किया गया । यह इंस्टिट्यूट कई वर्षो से भारत में एकमात्र पर्वतारोही गतिविधियों को आयोजित करने वाला एवं एशिया के सबसे अच्छे एवं बेहतर ट्रेकिंग कैंपो का आयोजन करने एवं करवाने वाला इंस्टिट्यूट हैं ।
इस कैंप में देश-विदेश के विभिन्न पर्वतारोही हिस्सा लेते है । इस इंस्टिट्यूट का लक्ष्य बच्चों एवं नौजवानों में माउंट एवेरेस्ट पर्वत पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है । विद्यार्थियो ने कैंप में विभिन्न प्रकार के ट्रैकिंग इवेंट्स में हिस्सा लिया, जिसमे उन्होंने अपनी बुद्धि और शौर्य के बल पर विभिन्न प्रतियोगियतों में मैडल जीते ।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना राय सिंह ने विद्यार्थियों तथा उनके अध्यापक श्री वीरेन्द सिंह को बधाई दी । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अनुशासन तथा साहस का जो परिचय कैंप में दिखाया वह उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक होगा । विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग ने भी विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी !