थाना सदर करनाल की टीम को रात्री दौराने गस्त एक सैन्टरो कार से 80 किलो डोडा पोस्त बरामद की गई।
प्रबन्धक थाना सदर हरजिन्द्र सिह ने बताया कि कल थाना सदर की टीम ए.एस.आई कृष्ण कुमार की अध्यक्षता मे साथी कर्मचारी मुख्य सिपाही सुरेन्द्र, सिपाही रोहताष को रात्री गस्त पर भेजा गया था, जब टीम झिझांडी ओवब्रीज के पास मौजूद थी कि दिल्ली की तरफ से एक सैन्टरो कार तेज रफतार से दौडती हुई आई!
पेट्रोलिंग पार्टी को तेज ब्रेक लगने की आवाज सुनाई दी तो देखा गया कि एक कार सडक के किनारे ग्रील से टकरा गई है तो, पुलिस कर्मचारीयों जब कार की तरफ दौडने लगे तो पुलिस को आता दिखाई देने पर उसमे सवार 3 नौजवान लडके उतर कर भागने लगे जिसका पिछा पुलिस द्वारा किया गया मगर अन्धेरा का फायदा उठा कर वह भागने मे कामयाब हुए।
गाडी को चैक किया तो गाडी के अन्दर से 7 कटे प्लास्टि मिले जिनको खोल कर चैक किया गया तो उनमे डोडा पोस्त पाया गया जिनका वजन करने पर कुल 80 किलो पाया गया। हरजिन्द्र सिह ने बताया कि इनकी अनुमानित किमत अढाई लाख से तीन लाख की बीच की है।
पुलिस अधीक्षक करनाल, सुरेन्द्र सिह भौरया के आदेषानुसार पुरे जिला मे 20 जून से 20 जुलाई तक नषे के कारोबार के विरूध एक विषेष अभियान चलाया हुआ है। इसके अन्तगर्त जिला पुलिस लगातार कामयाबी हो रही है। इसी कडी में थाना सदर करनाल की इस बडी कामयाबी को जोड कर देखा जा रहा है।