(मनका हसीजा) करनाल मंगलवार को हुई प्रेसवार्ता में उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से अब तक करनाल जिला में मुख्यमंत्री की और से कुल 384 विकास कार्यो की घोषणाऐं की गई और इनमें से 94 घोषणाऐं ही मुकम्मल हो सकी । इसी के साथ उनका कहना था कि 149 अभी अंतिम चरण में हैं। पत्रकारों द्वारा जब उनसे प्रश्न किया गया कि 149 घोषणाऐं कब तक पूरी होंगी तो उनसे इस प्रश्न का कोई सीधा जवाब नही मिल पाया।
कुछ ऐसी घोषणाऐं जिन पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ शुरू
132 घोषणाएं अभी ऐसी हैं जिन को ले कर कोई कार्य शुरू नहीं किया गया और 9 घोषणाएं नॉट फीसीबल यानि स्थगित हैं। जब डीसी से पत्रकारों द्वारा इन्ही घोषणाओं को ले कर सवाल किया गया तो उनका यही कहना था कि कुछ तकनीकी खराबी की वजह से और कुछ ज़मीन न मिल पाने की वजह से यह स्थगित हैं।
मटका रखवा दिया शहीद मदन लाल चौक पर… सवाल खिसकाया नगर निगम कमिश्नर पर
पत्रकारों द्वारा जब डीसी से सवाल किया गया की मटका क्यों रखवा दिया गया सेक्टर -12 शहीद मदन लाल चौक पर तोह डीसी ने सवाल खिसका दिया नगर निगम के कमिश्नर पर।
उन्होंने विकास कार्यो को गिनवाते हुए महिलाओं के लिए अनेक कानूनों से अवगत करवाया और उसी के साथ यह भी बताया कि छात्राओं के लिए महिला बस सेवा भी शुरू की गयी है।