December 23, 2024
PicsArt_06-19-05.33.31

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से प्रदेश के कई आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण व नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं

जिसमें करनाल रेंज के आईजी सुभाष यादव का तबादला स्टेट विजीलेंस ब्यूरो पंचकुला में कर दिया गया है ! वही रोहतक रेंज के आईजी नवदीप सिंह विर्क करनाल के नए आईजी होंगे !

इसी के साथ पंचकुला के आईजी अरशिंद्र सिंह चावला को एडीजीपी पद पर प्रमोट कर दिया गया है ! आईजी श्रीकांत यादव को आईजी साउथ रेंज रेवाड़ी का चार्ज दिया गया है !

आईजी सीएस राव को रेवाड़ी से बदल कर आईजी भौंडसी में तैनात किया गया है ! 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी चारू बाली को पंचकुला का आईजी लगाया गया है वही आईपीएस संदीप खिरवैर को आईजी रोहतक रेंज लगाया गया है ! आईजी केके राव को गुरुग्राम में बतौर आईजी की पोस्टिंग दी गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.