करनाल के छोटे से कस्बे तरावडी के रहने वाले ड्राईवर के बेटे का भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन, घर में ख़ुशी की लहर, अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगा करनाल का नवदीप सैनी टेस्ट मैच ,परिवार में ख़ुशी का माहौल – आप भी दे नवदीप और उनके परिवार को शुभकामनाएं ,देखें ओर शेयर करें
करनाल के कस्बा तरावडी के 26 वर्षीय युवक नवदीप का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है नवदीप को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में लिया गया है ,तेज गेंदबाज नवदीप इससे पहले दिल्ली की तरफ से रणजी खेल चूका है नवदीप का चयन आईपिएल में भी हुआ लेकिन विराट कोहली ने उसे प्लेयिंग इलेवन में खेलने का मोका नहीं दिया लेकिन अब विराट और गोतम गम्भीर की बदोलत नवदीप को भारतीय टेस्ट कैंप में खेलने का मोका मिला है !
तरावडी में नवदीप के खेलने के लिए न तो कोई मैदान था और न ही कोई कोच लेकिन बचपन से भारतीय टीम में खेलने के नवदीप के सपने को हकीकत में बदलने के लिए नवदीप ने घंटों रोजाना कठिन अभ्यास किया !
इसी बीच नवदीप पर आई पि एल खेल चुके करनाल के खिलाड़ी सुमित नरवाल की नजर नवदीप पर पड़ी और उसने नवदीप को भारतीय क्रिकेटर गोतम गम्भीर से मिलवाया और इस तरह नवदीप आज भरतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बना ! नवदीप के पिता हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में ड्राईवर थे और अभी कुछ समय पहले ही रिटायर हुए हैं नवदीप की माँ और पिता इस उपलब्धी के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे !