अाखिरकार हरियाणा सरकार ने खिलाडि़यों की सुन ली और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों को इनामी राशि देने को लेकर अपनी जिद छोड़ दी है ! खिलाड़ियों के बढ़ते विरोध को शांत करते हुए मनोहर लाल सरकार ने यह यूटर्न लिया है !
मिली जानकारी प्रदेश सरकार अब राष्ट्रमंडल के पदक विजेता सभी 22 खिलाड़ियों को पूरी इनामी राशि प्रदान करेगी, पहले अन्य राज्यों व संस्थाओं की ओर से खेलने वाले खिलाडियों की पुुरस्कार राशि में कटौती करने की बात कही गई थी ! खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भिजवाने का ऐलान किया है !
विज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल मान जाएंगे और वह उन्हें मना लेंगे, माना जा रहा है इससे खिलाडिय़ों का गुस्सा शांत होगा और सरकार के खिलाडियों की शिकायत खत्म होगी ! स्वर्ण पदक विजेता को डेढ़ करोड़, रजत पदक विजेता को 75 लाख और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख की राशि प्रदान की जाएगी ! इससे पहले मुख्यमंत्री ने खिलाडि़यों के प्रोफेशनल खेल व विज्ञापन से कमाई में से बड़ा हिस्सा लेने के खेल विभाग के आदेश पर रोेक लगा दी थी !
खेल विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका द्वारा जारी इस अादेश पर काफी हंगामा मचा था ! खिलाडी़ इस आदेश के खिलाफ खुलकर सामने आ गए थे और सरकार की काफी किरकिरी हुई थी ! इसके साथ ही मनोहर सरकार ने दूसरी बड़ी घोषणा राज्य के उन खिलाड़ियों के हक में की है , यह खुशखबरी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे खिलाडियो के लिए है !
खट्टर सरकार ऐसे 207 खिलाड़ियों को नौकरी देंगी ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन सभी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने संबंधी फाइल अप्रूव कर दी है, जिनकी प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी ! बता दें कि पिछले दिनों आस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के 22 ख्ािलाडियाें ने पदक जीते थे !
हरियाणा सरकार ने कहा था कि नई खेल नीति के तहत पदक विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे, लेकिन अन्य राज्यों व संस्थाओं की ओर से खेलने वाले खिलाडियों की राशि में कटौती की बात कही गई थी ! सरकार का कहना था कि अन्य राज्यों व सस्थाओं की ओर से जाे राशि इन खिलाडियों को मिलेगी वह यहां की इनाम राशि से काट ली जाएगी !
ऐसे 13 खिलाड़ी थे, इस पर विरोध इतना बढ़ा था कि खिलाडि़यों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह को रद करना पड़ा था !