करनाल नगर निगम के चुनावों की आहट आते ही सरगर्मियों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि वार्डबंदी को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया ह। सोमवार को अशोका नर्सरी कालोनी वार्ड नंबर दो में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग की अध्यक्षता राजेश कल्याण ने की। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पहले वार्ड नंबर दो को जरनल कैटेगरी में दर्शाया जा रहा था मगर अब उन्हें कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से इस वार्ड को एससी कैटेगरी में रखे जाने की सूचना मिल रही है।
उन्होंने कहा कि आंकड़ों के आधार पर वार्ड नंबर दो जनरल कैटेगरी में आता है मगर निगम यहां के बाशिंदों के साथ भेदभाव का रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि जनगणना में वार्ड नंबर दो में जरनल की जनसंख्या 9874, बीसी की 6392, एससी की 5679 रिकार्ड में दर्ज है और वार्ड की कुल जनसंख्या 21 हजार 955 है।
बावजूद इसके इस वार्ड को एससी कैटेगरी में कैसे शामिल किया जा सकता है। कल्याण ने कहा कि क्षेत्र के लोग इस वार्ड को एससी में करने का पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से यह निवेदन करते हैं कि इस फैसले पर पुर्नविचार करके इस वार्ड को जनरल में ही रखा जाए।
इस मौके पर विनोद कुमार, सतीश चौधरी, अमित कुमार, सुभाष कुमार, युद्ध कांबोज, राजबीर सिंह, सुलतान फौजी, आर्यन कांबोज, अंकुश पंडित व ईश्वर पांचाल सहित अन्य मौजूद थे।