महिला पुलिस व पुलिस टीम से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने के मामले में पुलिस ने बलड़ी गाँव के गुरपाल ओर मनोज के खिलाफ धारा 186 , 332 ,353 ,506 IPC थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरपाल को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन मनोज मौके से फरार हो गया । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है की बलड़ी गांव में एक शिकायत की जांच के लिए पहुंची महिला पुलिस थाने की टीम में शामिल महिला सिपाही की वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। महिला थाने में बलड़ी गांव की महिला भूरो देवी ने शिकायत दी थी कि मेरा बेटा गुरपाल व उसकी बहु उसके साथ मारपीट करते हैं।
इस शिकायत पर एसएचओ कुलबीर कौर ने आइओ सुदेश रानी, सिपाही रूबी व होमगार्ड जसबीर सिंह को जांच के लिए गांव भेजा। जैसे ही यह टीम जांच के लिए घर में पहुंची तो गुरपाल व मनोज ने पुलिस महिला पुलिस को गालियां दी और उन पर हमला कर दिया और सिपाही रूबी की वर्दी फाड़ दी।
वह जसबीर की वर्दी पर भी हाथ डाला। घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गुरपाल को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मनोज मौके से फरार हो गया ।