सीएम ने पिछली कांग्रेस सरकार को भी घेरा, भ्रष्टाचार था चरम सीमा पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, करनाल विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लडेंगे। यह ऐलान खुद सीएम ने रोहतक में अपने रोड शो के दौरान यहां किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अब जवाब मिल गया होगा।
हालांकि उन्होंने हरियाणा खास तौर पर रोहतक जिला से जुड़ी आपनी यादों को ताजा किया। वे वीरवार देर शाम को रोहतक में रोड शो के लिए पहुंचे थे। रोड शो की शुरूआत रोहतक के अग्रसेन चौक से हुई। इस दौरान सीएम का जगह-जगह स्वागत हुआ।
सीएम ने अपने संबोधन में पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के किसी भी मंत्री एवं विधायक पर आज तक किसी प्रकार के भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप नहीं लगा। जिसका दंश पिछली कांग्रेस सरकार छेल रही है। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें बदली, भर्ती और सीएलयू की सरकारें थी और गांव के विकास पर केवल 15 प्रतिशत पैसा ही खर्च होता था शेष 85 प्रतिशत पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता था।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अध्यापकों के तबादले कराने वाला, रूकवाने वाला और करने वाला तीनों ही व्यक्ति मिलकर भ्रष्टाचार का खेल खेलते थे। खट्टर ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्ण रूप से मैरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग से नौकरियां लगाने का काम कर रही है। सीएम ने इनेलो-बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा।