आज सुबह 8:30 बजे बच्चे हिचकी फिल्म देखने सेक्टर 12 स्थित सुपर मॉल पहुंचे। बच्चे फिल्म देखने को लेकर काफी उत्साहित दिखे। बच्चों और अध्यापक के जीवन से संबंधित यह फिल्म बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत के साथ-साथ उनकी प्रतिभा और जिज्ञासा को जानने का उन से सीख लेने का एक सफल माध्यम साबित हुईl बच्चों सहित शिक्षकों ने भी फिल्म का भरपूर लुफ्त उठाया।
फिल्म देख कर बच्चे काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे । उनका कहना था कि फिल्म जगत में इस प्रकार की फिल्मों का आयोजन किया जाना चाहिए और इस फिल्म से उनको बहुत कुछ सीखने को मिला जो उनको अपने यथार्थ जीवन में अपनाना चाहिए। और विद्यार्थी जीवन से जुड़ी बातों को ग्रहण कर सके और उनसे कुछ सीख सकें। वहीं स्कूल के अध्यापकों ने भी फिल्म को विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए अच्छा बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।