सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की महिला एवं बाल कल्याण उप समिति द्वारा सेक्टर सात के पार्क में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। कैंप में पहुंची सैकड़ों महिलाओं को डा. सचिन परूथी और डा. मीनू ठाकुर ने स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और वर्तमान में फैल बीमारियों के कारण व बचाव के उपाय बताए।
डा. सचिन परूथी ने शुगर से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अगर माता पिता में शुगर की बीमारी हो तो बच्चे को यह बीमारी जीवन भर होने का तरा बना रहता है। भारत में शुगर की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। हर चौथे आदमी में यह बीमारी देखने को मिल रही है। भारत में शुगर फैलने का मु य कारण अनियंत्रिण रहन सहन और खानपान है। लोग व्यायाम नहीं करते जिससे शरीर को बीमारियां जकड़ लेती हैं।
शुगर के मरीज का वजन कम हो जाता है और आंखों की रोशनी भी घट जाती है। उन्होंनें सलाह देते हुए कहा कि शुगर के मरीजों को दिन में तीनों समय भोजन करना चाहिए और बीच-बीच में हलके खाद्य पदार्थों का भी सेवन करें। इस अवसर पर डा. मीनू ठाकुर ने कहा कि गर्भाशय कैंसर तेजी से फैल रहा है। यह कैंसर किसी भी उम्र की महिला हो सकता है। 10 सालों में यह शरीर में पूरी तरह से पनप जाता है।
उन्होंने कहा कि समय पर इलाज करवाकर ही गर्भाशय कैंसर को रोका जा सकता है। इस अवसर पर सीजीसी चेयरमैन सत्येंद्र मोहन कुमार, मनीषा अरोड़ा, प्रो. बीआर गुलाटी, उप समिति प्रधान संतोष बक्शी, सचिव मंजू चावला, प्रकल्प प्रमुख नीना सिंह, चंचल जयसवाल, करूणा अरोड़ा, फूला रानी, अंजु शर्मा, सुनैना राजपाल, डा. सरिता ठाकुर, राजेश्वरी, मीनाल चौहान, नरेंद्र सुखन, बी.बी. पाहवा, संजय बत्तरा, मणिका चोपड़ा, सुरेंद्र चौहान व रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।