पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित वंडर किड्स प्लेवे स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे नीले और हरे रंग की वेशभूषा में तैयार होकर आये, क्योंकि हरा रंग प्रकृति और नीला रंग जल का प्रतीक होता है। बच्चों को प्रकृति एवं जल के संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया।
बच्चों ने पार्क में जाकर पौधारोपण किया और सभी बच्चों ने प्रण लिया कि वे अपने जन्म दिन पर हर वर्ष एक पौधा अवश्य लगायेंगे और जो पौधे पार्क में लगाये हैं उनका ध्यान रखेंगे और पानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
स्कूल डायरेक्टर श्रीमति सुमित्रा कुकरेजा ने उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आज हमने अपने पर्यावरण को नहीं बचाया तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। इसलिये हम सब का ये कत्र्तव्य बनता है कि हम अपनी पृथ्वी को हरा-भरा बनायें तथा जल संरक्षण करें।
हमें अपने घर पर होने वाले किसी भी शुभ अवसर के समय एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए अगर हम सब ये करेंगे तो हमारी पृथ्वी बची रहेगी और जीवों का संतुलन भी बना रहेगा।
इस पौधारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर स्वतंत्र कुकरेजा, भावना, आरती, शिखा, कंचन, करूणा, काम्या और सागर का सराहनीय योगदान रहा।