सारस्वत ब्राह्मण सभा की बैठक सेक्टर आठ स्थित सारस्वत ब्राह्मण भवन में हुई। सेवानिवृत डीएसपी प्रधान सुभाष चंद शर्मा ने मीटिंग की अध्यक्षता की। बैठक में छह मई को भगवान श्री परशुराम की जयंती मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया।
इन कमेटियों के सदस्य घर-घर जाकर लोगों तक भगवान परशुराम का संदेश पहुंचाएंगे और उन्हें जयंतीय समारोह में पहुंचने का न्यौता देंगे। प्रधान सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि पूरा ब्राह्मण समाज और दुनिया के लोग भगवान श्री परशुराम जी के दिखाए मार्ग पर चलकर अपने परिवार, समाज और देश का भला कर सकते हैं।
बैठक के दौरान गंभीर रोगों से ग्रसित ब्राह्मण समाज के युवाओं की मदद के लिए 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन सभा की ओर से दिया गया। इस अवसर पर महासचिव कुंदनलाल शर्मा, नरेंद्र पुंज, कस्तूरीलाल शर्मा, सतपाल शर्मा, मिलादी राम, शामलाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, सुरजीत शर्मा, अशोक शर्मा, चंद्रमोहन सचिव व रामरतन अत्री मौजूद रहे।