करनाल हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार एक्शन में ,ओवरलोडिंग वाहनो को रोकने के लिए लगाये गए नाको पर की चैकिंग ,चैकिंग के दौरान डियूटी पर तैनात न मिलने पर चार कर्मचारियों को किया सस्पेंड,मेरठ रोड़ पर मंगलोरा नाके पर गैर हाजिर मिले थे चारो कर्मचारी,कई जगह नको पर की चैकिंग!
वही मंत्री जी की इस कार्यवाही से करनाल में ओवेलोडिंग वाहनो को रोकने वाले नाको पर हड़कंप मच गया ,मंत्री ने भी एक के बाद एक सभी नाको की चैकिंग की ,लेकिन अन्य नाको पर कर्मचारियों की संख्या पूरी मिली,वही मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा आने वालों समय मे भी डियूटी मे लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी और प्रदेश में ओवेलोडिंग वाहनो पर सख्ती बरती जाएगी !
वही गौरतलब है ओवरलोडिंग वेहिकल्स पर रोक लगाने के लिए बनाए गए यह नाके RTA विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों की जेबें भरने व अवैध वसूली करने का एक गवर्नमेंट अप्रूव्ड चेकनाका भी है जहाँ पिछले दिनों में इसी नाके पर छापेमार कारवाही करते हुए ADC करनाल ने एक रिश्वतखोत कर्मचारी को रंगे हाथ वसूली के मोटे पैसों के साथ काबू भी किया था ,जिसके बाद भी इस तरह की अवैध वसूली की शिकायतें लगातार करनाल ब्रेकिंग न्यूज के पास भी आती रहती है ,इस पूरे रैकेट को कहीं न कहीं RTA विभाग के सालों से करनाल में कार्य कर रहे कुछ अधिकारी व ओवरलोड माफिया मिलकर चला रहे है !