अखिल विश्व गायत्री परिवार की करनाल शाखा की ओर से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। पारितोषिक वितरण समारोह श्रीराम चरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। शिक्षाविद व समाजसेवी डा. बालकृष्ण कौशिक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
संयोजक सतीश गौतम की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में करण राणा चौरा, नवेश कुमार समालखा, सपना राणा चौरा, शिवानी राणा करनाल, साक्षी, भारती समालखा, गौतम करनाल व हर्षिता इंद्री को स्मृति चिह्न व पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र भेंट किए गए। डा. बालकृष्ण कौशिक ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति व महान व्यक्तियों के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उन्हें अपनी संस्कृति की महत्ता बताई।
विद्यालय के निदेशक संदीप गौतम को विशेष तौर पर सभी ने बधाई दी। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में पांचवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक सभी छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं। विद्यालय के छात्र गौतम ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। निदेशक संदीप गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।