सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला में करीब 45 बडे होर्डिंग स्थापित है। इनके माध्यम से सरकार की योजनाओं का ही प्रचार-प्रसार किया जाता है परन्तु कुछ राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक या व्यक्तिगत लोग अपनी मनमानी करके इन होर्डिंगों से सरकार की प्रचार सामग्री को उतारकर अपनी प्रचार की सामग्री के फ्लैक्स लगा देते है जोकि नियमानुसार गलत है।
महानिदेशक सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग समीर पाल सरो के निर्देशानुसार यदि कोई भी राजनैतिक पार्टी, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन या अन्य व्यक्ति भविष्य में ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील बसताडा ने बताया कि सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए 20 गुणा 10 के बडे होर्डिंग विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए है।
जिला में इनकी संख्या करीब 45 है। देखने में आया है कि कुछ संगठनों व संस्थाओं के लोग इन होर्डिंगों पर लगी सरकार की योजनाओं के फ्लैक्सों को हटाकर अपनी संस्था, संगठनों व राजनैतिक दलों की प्रचार सामग्री लगा लेते है, यह नियमानुसार गलत है। डीआईपीआर हरियाणा ने इसके लिए सख्त निर्देश दिए है कि यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस के माध्यम से कानूनी कार्यवाही की जाए।
इन होर्डिंगों पर केवल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की ही प्रचार सामग्री लगाई जानी है। डीआईपीआरओ ने बताया कि जिला करनाल में जो होर्डिंग लगाए गए है उनके स्थान लघु सचिवालय के अन्दर, लघु सचिवालय के गेट एक व दो पर, वकीलों के चैम्बर के सामने, पीएफ कार्यालय के पास, हुडा कार्यालय के पास, सरकारी अस्पताल के गेट नम्बर एक व दो पर, पंचायत भवन में, एनडीआरआई के सामने, रैड क्रांस भवन में, कर्ण स्टेडियम के बाहर, महिला आश्रम में, सिंचाई विभाग के कार्यालय में, सैक्टर 6 चौक जीटी रोड, मेरठ रोड पुरानी ट्रक युनियन, अनाज मंडी जीटी रोड साईड व बजीदा रोड, सिंचाई विभाग विश्राम गृह, शुगर मिल करनाल, अनाज मंडी घरौंडा, बीडीपीओ कार्यालय घरौंडा, सीएचसी घरौंडा, अनाज मंडी बल्ला, एसडीएम कार्यालय असंध, अनाज मंडी असंध व सीएचसी असंध, बस स्टैंड असंध, शुगर मिल फफडाना, पीएचसी उपलाना, सहकारी बैंक जलमाना, अनाज मंडी जुंडला, पीएचसी जुंडला, चिडाव मोड बीडीपीओ कार्यालय, अनाज मंडी निसिंग, तहसील कार्यालय निसिंग, सीएचसी निसिंग, पीएचसी काछवा, अनाज मंडी निगदू, नगर पालिका चौक नीलोखेडी, तहसील कार्यालय नीलोखेडी, सीएचसी नीलोखेडी, अनाज मंडी तरावडी, बस स्टैंड इन्द्री, एसडीएम कार्यालय इन्द्री व सीएचसी इन्द्री शामिल है।