बाबा राम दास विद्यापीठ, कलवेहड़ी की 10वीं कक्षा की छात्रा रिद्धि ने फिलिपिंस में हुए एशिया कप में दो कांस्य पदक जीतकर तीरंदाजी में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम चमकाया। छात्रा रिद्धि अपने अभिभावकों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए विद्यापीठ के प्रांगण में उपस्थित हुई। जहां मैनेजर साबिया बतरा, प्रधानाचार्या नीनू आहूजा, विद्यापीठ के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया और बधाई दी।
रिद्धि टीम और मिक्स टीम दोनों में देश को पदक दिलाने में कामयाब रही। मैडल के साथ साथ 13 साल की रिद्धि ने सबसे कम उम्र में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाली पहली तेरंदाज का गौरव भी पाया। 720 में से 644 अंक लेकर बी ग्रेड के खिलाड़ियों में विश्व में सातवीं रैंकिंग हासिल कर अपना लोहा मनवाया।
इससे पहले राष्ट्रीय स्तर और 27 मैडल जीत चुकी रिद्धि का शुरुआती सफ र बहुत कठिन था। छात्रा रिद्धि के माता-पिता ने बताया कि जो स्थान रिद्धि ने प्राप्त किया वह कठिन जरुर है लेकिन असंभव नहीं कोई भी छात्र यदि अपने लक्ष्य को निर्धारित करे और उसके लिए कड़ी मेहनत करे तो सफ लता उनके कदम चूमेगी।
बाबा राम दास विद्यापीठ, कलवेहड़ी के प्रांगण में वैसाखी का त्यौहार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर विद्यापीठ की मैनेजर साबिया बतरा और प्रधानाचार्या नीनू आहूजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियो द्वारा शब्द (देह शिवा वर मोहे) बोल कर किया गया ।
उसके बाद विद्यार्थियों ने अनेक गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इन सब प्रस्तुतियों ने नन्हें-मुन्हों के गिद्दे ने सबका मन मोह लिया। जिसके कारण विद्यापीठ का प्रांगण तालियों से गूूंज उठा । विद्यापीठ की मैनेजर साबिया बतरा और प्रधानाचार्या नीनू आहूजा ने बताया की समय-समय पर विद्यापीठ में इस प्रकार के कार्यक्रम और त्यौहार मनाये जाते हैं। जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति से जुड़े रहे।