करनाल के होटल नूर महल में आल इंडिया वैश फेडरेशन महिला विंग की महिला सदस्यों की तरफ से बैसाखी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया ,फेडरेशन की चेयरपर्सन आशा गोयल एवं महासचिव दीपिका जैन द्वारा बैसाखी उत्स्व का बड़ा ही शानदार आयोजन किया गया ,आशा गोयल व अन्य महिलाओं ने सभी करनाल वासियो को बैसाखी पर्व की लख लख बधाई भी दी !
उन्होंने बताया बैसाखी पर्व आने के बाद हिन्दू नव वर्ष का आगाज होता है वही किसान भी अपनी फसल की कटाई बैसाखी पर्व से ही की जाती है ,बैसाखी पर्व पुरे भारत वर्ष में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है ! आज सभी महिलाये पंजाबी वेश भूषा में सज धजकर पहुँची ,बैसाखी उत्सव की धूम आज की साज सज्जा से ही देखने को मिलती थी जिसने पूरे माहौल को बैसाखी के रंग में रंग दिया !
संस्था की सभी महिलाये आज पंजाबन बन सोनी मुटियार दिख रही थी ! आज के कार्यक्रम के होस्ट राखी ,नीरू ,प्रिया ,महिमा ,सोनिया , मधु ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरवात की ,सभी सदस्यों ने बैसाखी को धयान में रखते हुए ढोल की थाप पर भंगड़े एवं गिद्दे की प्रस्तुति थी !
सभी महिला सदसयो ने प्रस्तुति के बाद जम कर भंगड़े एवं गीदे की थाप पर नृत्य किया ,कार्यक्रम के अंत में आये हुए सभी सदस्यों ने आज के कार्यक्रम की पूरी प्रशंसा की ! आज के इस मौके पर महिला सदस्य मनीषा ,निशा ,सुमन ,रूचि ,निर्मल , सरिता ,वर्षा , राधा , प्रीति , ममता , गरिमा , रजनी , अनुपमा , नीना आदि मौजूद रही !