December 23, 2024
new-panchayat

नई अनाजमंडी में आढ़तियों के हितों की रक्षा करने और किसानों को परेशानियों से बचाने के लिए एक नई पंचायत का गठन किया गया। इस पंचायत का नाम न्यू पंचायत नई अनाजमंडी करनाल रखा गया है। शुक्रवार को वरिष्ठ आढ़तियों की देखरेख में हुई बैठक सैकड़ों कच्चा आढ़ती पहुंचे।  कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गए राजिंद्र राणा ने बैठक की अध्यक्षता की।

इस मौके पर कशमीरी लाल और महिंद्र सिंह ने पंचायत के प्रधान के लिए बेअंत सिंह उर्फ बब्बू के नाम का अनुमोदन किया। सभी ने सहमति जताते हुए बेअंत सिंह को प्रधान चुन लिया। आढ़तियों ने फूल मालाएं डालकर बेअंत सिंह का स्वागत किया। लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। बेअंत सिंह ने कहा कि आढ़तियों की समस्याओं को हल करवाने के लिए सभी संभव कार्य करेंगे।

किसानों को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान विनोद गोयल ने नई पंचायत का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सभी राइस मिलर्स भी आढ़ती पंचायत के साथ मिलकर चलेंगे। कार्यकारिणी में रामपाल को संरक्षक, सुरजीत संधु और महिंद्र सिंह को उपप्रधान, लेखराज को महासचिव व रितेश को संयुक्त सचिव चुना गया।

इस कार्यकारिणी की अवधि एक साल रखी गई है। बैठक में मुख्य तौर पर जयपाल जैन, जयपाल पाली, मनोहर लाल लूथरा, कश्मीरी लाल, नरेश कुमार, पून्नू रामलाल, पून्नूराम, वेदप्रकाश, हरभगवान, विनोद कुमार, राजेंद्र संदीप, हंसराज, निर्मल प्रकाश, सुच्चा, सुशील, लेखराज शर्मा, नेकीलाल, लेखूराम, हरीश सचदेवा, अमृत, राजपाल, सुरेंद्र कुमार, हुक्म, कुलदीप, सुभाष, जयपाल, घनश्याम, गणेश, जयपाल जैन, राजेश रहेजा, बलजीत, सुक्खा सिंह, सपट्टर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र लाठर, सपाटर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनजीत सिंह, विकास, पूर्ण सिंह, महाबीर, सुभाष, नरेश व सुरेंद्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.