डीएवी पीजी कॉलेज में गणित विभाग की ओर से वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गणित का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी द्वारा विधिवत रूप से किया गया। गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रमा गर्ग, प्रो. रजनी शर्मा ने प्राचार्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि वर्तमान समय में गणित की उपयोगिता बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां गणित का प्रयोग किए बिना कोई कार्य किया जा सके। प्राचार्य ने कहा कि गणित के कारण ही हम दैनिक जीवन के अपने सभी कामों को कर पाते हैं। जिसमें हमारे बैंकिंग लेने देन, वितीय हिसाब किताब, दैनिक बजट, गणना सहित अन्य कार्य शामिल हैं।
एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल ने बताया कि दैनिक जीवन में मुद्रा प्रबंधन के सारे कार्य गणित से संभव हो पाते हैं। वहीं बीएससी के विशाल और साहित ने बताया कि मैथ की सहायता से हम किसी भी कार्य की रूप रेखा के लिए शेड्यूल बनाकर चलते हैं। गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रमा गर्ग ने सभी का आभार प्रकट किया।
सेमीनार में हुई पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में दीपा गुुलाटी ने प्रथम, आयोन ने द्वितीय और पार्थ चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं सेवलीन, साहिल और पलक को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका प्रो. प्रवीन और प्रो. बलराम शर्मा ने निभाई। मंच संचालन प्रो. रजनी शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रो. अमरेश राणा, प्रो. महक, प्रो. रजनी बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।