करनाल पंचायत भवन में कष्ट निवारण कमेटी की बैठक मे मंत्री नायब सिंह सैनी ने सुनी लोगों की शिकायतें, आज की मीटिंग में नो शिकायतों का किया गया निपटारा, मंत्री के सामने आज गाँव गोंदर में जमीन पर रखा गया ट्रांसफारमर में व्यक्ति की मौत के मामले में मंत्री ने पहले बैठक में दो को सस्पेंड करने के दिए आदेश फिर मिडिया के सामने मंत्री आये बैक फुट पर कहा जांच के बाद होगी कार्यवाही ।
आज करनाल के पंचायत भवन में कष्ट निवारण कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में लोगों की शिकायते सुनी गई। आज की ग्रिवेंसिज में दस शिकायतें आई थी जिनको मंत्री जी ने सुना और मौके पर अधिकारीयों को निपटाने के आदेश दिए ।
9 शिकायतों को निपटाया गया जब की एक शिकायत गाँव गोंदर से थी जिस में बिजली ट्रान्सफार्मर करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई थी मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री ने भरी सभा में सबके सामने पहले दो अधिकारियो को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए परन्तु बाद में मिडिया के सामने सस्पेंड मामले में बैक फुट पर आ गए और कहा की पहले जांच होगी और फिर उसमें होगी करवाई इसकी जांच के लिए चार लोगो की कमेटी बना कर जांच होगी।
मिडिया द्वारा मंत्री जी के बैक फुट पर आने पर जब पूछा गया तो मंत्री जी सफाई देने लगे यह पहला मामला नहीं था बल्कि मंत्री जी ने पहले भी एक अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे परन्तु उसमे भी बैक फुट पर आ गए थे।