इंगलिश डोमेन एजुकेशन सोसाइटी ने बेटियों को शिक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 200 बेटियों को स्पोकन इंगलिश व इंटरव्यू की तैयारी निशुल्क करवाने का नेक काम किया है। खास बात यह है कि ग्रामीण आंचल की बेटियों को शहरी शिक्षा से जोड़ा गया है। बुधवार को रोड़ धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन कर बेटियों को सम्मानित किया गया।
मेयर रेणु बाला गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहंची। मेयर ने सोसाइटी के अधिकारियों को यह बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तो देश का संपूर्ण विकास होगा।
एक बेटी शिक्षित होकर दो परिवारों का भला कर सकती है। रोड़ महासभा के पूर्व प्रधान नसीब सिंह कारसा ने कहा कि बेटियों को सम्मान देने व उन्हें शिक्षित करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं। सोसाइटी के निदेशक धर्मेंद्र सिंह शाहपुर व बलकार सिंह ने कहा कि इस वर्ष 150 बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर एसोसिएट पाटर्नर दीपक शर्मा, पंकज चौहान, विशाल चौहान, शवि शर्मा, सविता, भावप्रीत, सतीश व संदीप मौजूद रहे।