नगर के अशोका कालोनी स्थित सिटी केयर हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद असलम ने एक जटिल सम्पूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की है और करनाल में पहली बार हुआ है कि यह ऑप्रेशन बिना सीमेंट के सम्पन्न हुआ है। गंगोह, उत्तर प्रदेश निवासी 18 वर्षीय राबिया गत कई वर्षों से कुल्हा गलाव (एवीएन) से पीडि़त थी और अंतिम समय में आप्रेशन से पहले उसकी यह हालत हो चुकी थी कि चलना फिरना भी मुश्किल था और वह केवल बिस्तर पर लेटकर ही अपनी जिन्दगी गुजार रही थी।
राबिया ने जब सिटी केयर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद असलम को दिखाया तो सम्पूर्ण चैकअप के पश्चात उन्होंने राजपाल को सम्पूर्ण कुल्हा प्रत्यारोप की सलाह दी। इस सलाह पर राबिया का जब आप्रेशन किया गया तो उसके बाद वह पूर्ण तौर पर स्वस्थ है और आप्रेशन के दो दिन बाद ही सफल कुल्हा प्रत्यारोपण के बाद वह अपने आप को सहज महसूस कर रही है। सिटी केयर अस्पताल ने मानवता का परिचय देते हुए गरीब राबिया से यह ऑप्रेशन का खर्चा केवल लागत मात्र ही लिया है।
सिटी केयर अस्पताल के डायरेक्टर नन्दन माटा व डा. रूचि माटा ने बताया कि सिटी केयर अस्पताल समाजसेवा के क्षेत्र में भी पिछले काफी समय से अपना अहम योगदान दे रहा है। अस्पताल की तरफ से जरुरतमंद लोगों के लिए समय समय पर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अस्पताल के प्रांगण में भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों के माध्यम से अब तक कई लोग लाभान्वित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं।